नई दिल्ली। रेडमी ने गेमिंग के शौकीनों के लिए शानदार स्मार्टफोन्स- Redmi K50 Gaming Edition और Redmi K50 AMG F1 Champion Edition को लॉन्च कर दिया है। 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग, 12जीबी तक की रैम, स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस इन दोनों हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया गया है। रेडमी K50 गेमिंग एडिशन की शुरुआती कीमत 3299 युआन (करीब 39 हजार रुपये) है।
वहीं, रेडमी K50 AMG F1 चैंपियन एडिशन 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत 4199 युआन (करीब 49,700 रुपये) है। K50 AMG F1 चैंपियन एडिशन का डिजाइन Mercedes- AMG Formula 1 रेसिंग कार के डिजाइन से इंस्पायर्ड है। इन स्मार्टफोन्स में कंपनी बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए क्वॉड जेबीएल स्पीकर्स, एक्सक्लूसिव गेमिंग ऐंटेना, साइबर इंजन अल्ट्रा-वाइडबैंड X-ऐक्सिस मोटर ऑफर कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन दोनों डिवाइसेज को भारत में भी जल्द लॉन्च कर सकती है।
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश और 480Hz टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्लेमेट A+ रेटिंग से लैस इन फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है। 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इन फोन में प्रोसेसर के तौर पर IO Turbo के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में आपको 4860mm स्क्वेयर हीट डिसिपेशन एरिया के साथ ड्यूल VC कूलिंग भी मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट्स में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इनमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन्स को पावर देने के लिए इनमें 4700mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फोन को जीरो को 100 पर्सेंट तक 17 मिनट में चार्ज कर देती है।