रेलमंत्री ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से टाइम टेबल करने में वक्त लगेगा, इसलिए यह एक महीने लेट यानी 1 नवंबर से लागू होगा
नई दिल्ली। रेलवे का टाइम टेबल इस बार नए तरीके से बनाया जा रहा है, जिससे ट्रेनों को ज्यादा रफ्तार से चलाया जा सकेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया नया टाइम टेबल लागू होने के बाद 700 ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी, जिससे यात्रा में समय कम लगेगा।
इसके अलावा, 48 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट की श्रेणी में लाया जाएगा। रेलमंत्री ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से टाइम टेबल करने में वक्त लगेगा, इसलिए यह एक महीने लेट यानी 1 नवंबर से लागू होगा।
जिससे कई ट्रेन के यात्रा समय में कमी आयेगी। रेल मंत्री ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतों ट्रेनों में पिछले साल लागू किए गए फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में बदलाव के भी संकेत दिए। इस सिस्टम में डिमांड के मुताबिक किराया बढ़ता जाता है। इसका विरोध होता रहा है।
इस दौरान, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि फिलहाल रेलवे का किराया बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। गोयल ने कहा कि रेलवे का पूरा फोकस ट्रेनों की सेफ्टी पर रहेगा।