सैमसंग गैलेक्सी S22 और S22 Ultra की डिटेल्स लीक, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
275

नई दिल्ली। सैमसंग के दो फ्लैगशिप फोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले फोन की डिजाइन और कलर डिटेल्स के बारे में जानकारी सामने आ गई है। 91मोबाइल्स ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी S22 और S22 अल्ट्रा को चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

गैलेक्सी S22 ग्रीन, पिंक गोल्ड, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट में उपलब्ध होगा, जबकि S22 अल्ट्रा बरगंडी, ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इनके जनवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ कंपनी की अगली फ्लैगशिप रेंज के रूप में आएगी और उम्मीद की जा रही है कि यह Xiaomi 12 सीरीज़, OnePlus 10 रेंज और अन्य जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी। एक ताजा लीक में फोन के फुल डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का पता चलता है।

फीचर्स: सैमसंग गैलेक्सी S22 और S22 अल्ट्रा में टॉप-सेंटर पर पंच-होल कट-आउट, स्लिम बेजल्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। पीछे की तरफ, S22 ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल को स्पोर्ट करेगा जबकि S22 Ultra क्वाड कैमरा सपोर्ट करेगा। हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ क्रमशः 6.1-इंच का फुल-एचडी+ और 6.8-इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा।

गैलेक्सी S22 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 10MP का टेलीफोटो लेंस होगा। जबकि, S22 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा यूनिट होगा जिसमें 108MP का मेन स्नैपर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 10MP का पेरिस्कोप लेंस शामिल है। फ्रंट में इनमें सिंगल सेल्फी कैमरा होगा।

गैलेक्सी S22 और S22 अल्ट्रा एक स्नैपड्रैगन 8 Gen 1/Exynos 2200 चिपसेट के साथ 16GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे। गैलेक्सी S22 में 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी होगी, जबकि बाद में 45W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। दोनों फोन Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.0 को बूट करेंगे।

कीमत:गैलेक्सी S22 और S22 अल्ट्रा दोनों की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता का खुलासा सैमसंग द्वारा जनवरी में लॉन्च के समय किया जाएगा। हालांकि, लाइन-अप लगभग $800 (लगभग 60,000 रुपये) से शुरू हो सकती है।