राजस्थान में जयपुर एवं कोटा समेत 14 जिलों में फिर से बढ़ा कोरोना संक्रमण

0
254

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 131 नए केस मिले हैं। जयपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर समेत 14 जिलों में बुधवार को मरीज सामने आए। राजस्थान में 30 जून के बाद आज ऐसा हुआ है, जब कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हुई है। बढ़ते केसों के कारण राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 537 हो गई।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो बुधवार को जयपुर में 88 केस मिले हैं। इसके अलावा बीकानेर में 12, अलवर में 6, सीकर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा में 4-4, अजमेर में 3, कोटा, पाली, उदयपुर में 2-2 और सिरोही, जोधपुर, चूरू, भरतपुर में एक-एक केस मिला है। जयपुर का सेंट्रल जेल कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पिछले दो दिन में 21 कैदी पॉजिटिव मिल चुके हैं। जयपुर में तेजी से केसों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 345 पर पहुंच गई।

राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो अब तक 9 लाख 55,767 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 46,267 लोग रिकवर हो चुके है। इस बीमारी से अब तक 8963 लोगों की मौत हो चुकी है।

अक्टूबर में जितने केस, उससे ज्यादा एक दिन में
राजस्थान कोरोना के केस पिछले एक सप्ताह में बहुत तेजी से बढ़े है। राज्य में दो महीने पहले अक्टूबर में 31 दिन के अंदर 102 मरीज मिले थे, लेकिन आज एक दिन में ही उससे ज्यादा केस मिले है। वहीं पिछले 3 महीने की स्थिति देखें तो पूरे राजस्थान में करीब 700 केस मिले थे, लेकिन इस महीने दिसंबर के अंदर अब तक 982 मरीज मिल चुके है।