नई दिल्ली। Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह सीरीज पंच-होल कैमरा के साथ आती है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। इन फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है। तो चलिए जानते हैं Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स।
कीमत: Xiaomi 12 की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,400 रुपये) है। वहीं, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,900 रुपये) है। वहीं, टॉप-एंड 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 51,600 रुपये) है। Xiaomi 12 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 55,100 रुपये) है। वहीं, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,600 रुपये) है। 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,399 (लगभग 63,300 रुपये) है।
Xiaomi 12X की बात करें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 37,500 रुपये) है। वहीं, इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये) है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,500 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X को 31 दिसंबर से चीनी मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे चीन के बाहर या भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है।
Xiaomi 12 के फीचर्स:
यह फोन Android पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है। इसमें 6.28 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 SoC से लैस है। इसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम दी गई है।
Xiaomi 12 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन के रियर कैमरा में CyberFocus तकनीक दी गई है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही 50W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, 10W रिवर्स वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।