निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 317 अंक उछल कर 59,103 पर खुला

0
323

मुंबई। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को निवेशकों के समर्थन से बाजार तेजी के साथ खुला। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 335 अंक की तेजी के साथ 59,122 पर पहुंच गया है। एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक्स में आज तेजी है।

सेंसेक्स 317 अंक ऊपर 59,103 पर खुला था। दिन में इसने 59,201 का ऊपरी स्तर बनाया जबकि 59,079 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल बजाज फाइनेंस का शेयर नीचे है। बाकी इसके 29 शेयर्स ऊपर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर्स में पावरग्रिड 3% बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

एक्सिस बैंक 2%, टाटा स्टील 1.33%, सनफार्मा 1.39% मारुति 1.26% और एशियन पेंट्स का शेयर 1% से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। गिरावट में बजाज फाइनेंस का शेयर 1% से ज्यादा नीचे है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 267.68 लाख करोड़ रुपए है।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 पॉइंट्स बढ़कर 17,602 पर कारोबार कर रहा है। यह 17,619 पर खुला था और 17,639 का इसने ऊपरी स्तर बनाया। 17,600 का निचला स्तर बनाया।

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स बढ़त में हैं जबकि 2 गिरावट में हैं। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी बैंक के साथ निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में केवल बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट में हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंडालको और यूपीएल हैं।

शुक्रवार को 58,786 पर बंद हुआ था
इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 58,786 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंक गिरकर 17,511 पर बंद हुआ।