कोटा से मथुरा के बीच अब 130 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेनें

0
468

कोटा। कोटा-मथुरा रेलखंड में गंगापुरसिटी-छोटी ऊदई रेलखण्ड में 90 किमी प्रति घण्टे की 40 साल पुराने गति प्रतिबंध हटाकर 130 किमी प्रति घण्टे किया गया है। इसी तरह छोटी ऊदई से गंगापुर सिटी रेलखण्ड में 90 किमी प्रति घण्टे के प्रतिबंध हटाकर 130 किमी प्रति घण्टे किया गया। इससे अब इस सेक्शन में ट्रेनों की स्पीड बढ़ गई है।

पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए आधारभूत संरचनाओं के विकास में तेज गति से काम किया जा रहा है। इसके लिए स्थायी गति प्रतिबंध को हटाना एक महत्वपूर्ण कार्य है। पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों में स्थायी गति प्रतिबंध हटाने पर फोकस किया गया, ताकि गाड़ियों का संचालन निर्बाध बनाया जा सके।

पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में यात्री गाड़ियों, मालगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए जोनल रेलवे में समग्र रूप से प्रयास किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2021-22 में 09 स्थाई गति प्रतिबंधों (पीएसआर) में रिलेक्सेशन/रिमूवल देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, इसकी तुलना में 14 स्थाई गति प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए हैं।