नई दिल्ली। OnePlus 9RT भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च होगा और यह नैनो सिल्वर और हैकर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि OnePlus Buds Z2 को ब्लैक और पर्ल व्हाइट रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।
ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि इन प्रोडक्ट्स का सपोर्ट पेज कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने 91mobiles को बताया कि पहले ‘फोन’ सेक्शन के तहत इसे लिस्ट किया गया था, बाद में ‘एक्सेसरीज’ के तहत इसे देखा गया था।
भारत की वेबसाइट पर OnePlus Buds Z2 का प्रोडक्ट पेज भी लाइव है, लेकिन इसमें लिखा है कि ‘पेज जल्द ही आ रहा है’ और Google खोज में “प्ले विद साइलेंस” टैगलाइन के साथ प्रोडक्ट को मेंशन किया गया है। OnePlus 9RT, OnePlus 9R का सक्सेसर है और इसे अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। फोन चीनी और भारतीय बाजारों तक ही सीमित रहेगा।
OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 के नवंबर में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद थी लेकिन किसी कारण से लॉन्च को आगे बढ़ाना पड़ा। कंपनी ने अभी तक देश में आधिकारिक तौर पर OnePlus 9RT की लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि ब्रांड अगले कुछ दिनों में फोन को टीज़र करना शुरू कर देगा। जबकि फोन को “वनप्लस 9आरटी” मॉनीकर के साथ देखा गया है, ऐसी खबरें आई हैं कि इसे भारत में वनप्लस आरटी कहा जाएगा।
OnePlus RT के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9 RT या OnePlus RT में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच OLED पैनल, 1300 nits पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 600Hz टच सैंपलिंग रेट शामिल हैं। वनप्लस आरटी को पावर देना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50MP Sony IMX766 लेंस, 16MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।