सेंसेक्स 776 अंक उछल कर 58,461 और निफ्टी 17,401 पर बंद

0
355

मुंबई । शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 776 पॉइंट्स (1.35%) की तेजी के साथ 58,461 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 234 अंकों ( 1.37%) की तेजी रही और यह 17,401 पर बंद हुआ।

आज सुबह सेंसेक्स 97 पॉइंट्स तेजी के साथ 57,781 पर खुला था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से केवल 2 शेयर्स एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट में रहे। 28 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। बढ़ने वाले शेयर्स में HDFC और पावर ग्रिड के शेयर्स 4-4% ऊपर रहे। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो का शेयर दो से ढाई पर्सेंट तक बढ़ा। टाइटन, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डी, NTPC भी बढ़त में रहे। बाजार का मार्केट कैप 262.60 लाख करोड़ रुपए रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी आज 17,183 पर खुला था। इसने दिन में 17,149 का निचला स्तर जबकि 17420 का ऊपरी स्तर बनाया। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी बैंक और निफ्टी मिड कैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 47 स्टॉक तेजी में और 3 गिरावट में रहे। अडाणी पोर्ट का शेयर 4.53% बढ़ा जबकि पावरग्रिड, HDFC, सनफार्मा भी तेजी में रहे। गिरावट वाले शेयर में एक्सिस बैंक, सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक रहे।