Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

0
549

नई दिल्ली। Xiaomi का Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। इस डिवाइस में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और मिड रेंज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रेडमी नोट 11टी स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, इस फोन का मुकाबला भारतीय बाजार में Vivo, Realme और Samsung के स्मार्टफोन से होगा।

स्पेसिफिकेशन: Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन 6.6 इंच के एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्रोसेसर: रेडमी नोट 11टी 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इस फोन में 6nm का MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा: रेडमी नोट 11टी 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

कीमत: Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी असल कीमतें क्रमश: 16,999 रुपये, 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है। हालांकि, इस फोन के तीनों वेरिएंट को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 17,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।