कोटा मंडी में पांच दिन बाद आज होगी कृषि जिंसों की नीलामी

0
455

ट्रक की चपेट में आने से मुनीम की मौत के बाद सोमवार को नीलामी बंद रही

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में पांच दिन बाद आज से कृषि जिंसों की नीलामी होगी। मुनीम व पल्लेदार संघ के कार्य बहिष्कार के चलते सोमवार को नीलामी का कार्य स्थगित रहा। इसके चलते मंडी में कृषि जिंस लेकर आए किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह मंडी में ट्रक की चपेट में आने से मुनीम की मौत के बाद मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बनने से श्रमिक संगठनों ने नीलामी का बहिष्कार कर दिया।

मंडी में बम्पर आवक के चलते मंडी प्रशासन ने पिछले गुरुवार को दो दिन के लिए माल के उठाव के लिए दो दिन मंडी बंद की थी, लेकिन शुक्रवार को बारिश आ जाने से मंडी को रविवार तक के लिए बंद कर दिया। किसानों ने रविवार रात्रि में मंडी में प्रवेश देने के साथ राहत की सांस ली थी। सोमवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से मुनीम की मौत के बाद उपजे विवाद में कार्य बहिष्कार के चलते नीलामी कार्य नहीं हो पाया। मध्यप्रदेश के श्योपुर से धान लेकर आए किसान ने बताया कि पिछले 6 दिन से मंडी के बाहर कतार में खड़े रहे। आज नीलामी हो जाती तो वापस गांव चले जाते।

चार दिन बाद मंडी खुलने के बाद धान की बम्पर आवक हुई है। मंडी में सोमवार को ही करीब 2 लाख बोरी धान व 40 से 50 हजार बोरी अन्य जिंसों की आवक हुई है। सोमवार को मंडी में नीलामी नहीं होने से कृषि जिंसों की ढेरियों से मंडी अटी पड़ी रही।

नेताओं के चक्कर में नहीं हुआ ऑक्शन
मृतक के परिजनों की व्यापारी, एसोसिएशन व मंडी समिति ने जहां तक हो सकता था आर्थिक सहायता करनी चाही, लेकिन कुछ नेताओं के चक्कर में मुनीमों व पल्लेदारों ने हड़ताल कर देने से मंडी में आया किसान परेशान हो रहा है। किसान पिछले 6-7 दिन से परेशान हो रहा है, इन्हें चाहिए था कि आज मंडी में जो कृषि जिंस आई उसकी तो नीलामी करवा देते। मंगलवार को नीलामी होगी या नहीं यह सुबह ही पता चल पाएगा।
-अनिवाश राठी, अध्यक्ष, कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन

5.50 लाख की आर्थिक सहायता
मंडी सचिव के साथ सोमवार शाम को हुई बैठक में मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता राशि सहित 5.50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है। मंडी में मंगलवार सुबह से मुनीम व पल्लेदार कार्य शुरू कर देंगे।
जगदीश यादव, अध्यक्ष, मनीम संघ, भामाशाहमंडी

नीलामी का कार्य यथावत जारी रहेगा
बार्ता के बाद मुनीम व पल्लेदार संघ ने कार्य बहिष्कार की घोषणा को वापस ले लिया है। मंगलवार से मंडी में नीलामी का कार्य यथावत जारी रहेगा।
एम.एल. जाटव, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति