Vivo Y15A और Vivo Y15s बढ़िया फीचर्स के साथ कम कीमत में लॉन्च

0
380

नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Vivo Y15A स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, याद दिला दें कि इस फोन को पिछले हफ्ते Vivo Y15s के साथ पेश किया गया था। दोनों ही Vivo Mobiles में फीचर्स को लेकर कई समानताएं हैं जैसे स्क्रीन साइज, बैटरी और कलर ऑप्शन्स। दोनों ही स्मार्टफोन्स में जो मुख्य अंतर है वो है रैम, स्टोरेज और ऑपरेटिंग सिस्टम का। आइए आपको Vivo Y15A और Vivo Y15s दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं।

Vivo Y15A स्पेसिफेक्शन
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाले इस वीवो मोबाइल फोन में 6.51 एचडी+ (720×1600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio P35 SoC के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ये लेटेस्ट फोन एक्स्टेंडेड रैम फीचर के साथ आता है जो खाली पड़ी 1 जीबी स्टोरेज का इस्तेमाल कर आपको एक्स्ट्रा रैम ऑफर करता है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल एआई रियर कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है।

बैटरी: 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी: Vivo Y15A में वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 4G सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट है।

Vivo Y15s स्पेसिफिकेशन
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Vivo Smartphone के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन वीवो वाई15ए के समान हैं लेकिन आप लोगों को रैम, स्टोरेज और ओएस में अंतर देखने को मिलेगा। बता दें कि इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस हैंडसेट को Android 11 (Go Edition) पर आधारित फनटच ओएस 11.1 के साथ लाया गया है।

Vivo Y15A कीमत
इस Vivo Mobile फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PHP 7999 (लगभग 11,900 रुपये) है। बता दें कि हैंडसेट के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिस्टिक ब्लू और वैव ग्रीन।

Vivo Y15s कीमत
इस Vivo Smartphone के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PHP 6999 (लगभग 10,400 रुपये) है। वहीं, इंडोनेशिया में इस हैंडसेट की कीमत IDR 1,89,000 (लगभग 9,900 रुपये) है।
प्रश्न- बोधगया कहाँ स्थित है?