Infinix Hot 11 Play स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
213

नई दिल्ली। 6000mah battery smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix ने अपने नए Infinix Hot 11 Play स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये हैंडसेट इस साल जनवरी में लॉन्च हुए Infinix Hot 10 Play का ही अपग्रेड वर्जन है। अहम खासियतों की बात करें तो इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन को 6000 एमएएच की तगड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है। आइए आपको Infinix Hot 11 Play की कीमत से लेकर फीचर्स तक डीटेल में जानकारी देते हैं।

Infinix Hot 11 Play स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Infinix Smartphone में 6.82 इंच एचडी+ (720×1640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन 90.66 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा: फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा तो वहीं फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में एआई लेंस दिया गया है।

कनेक्टिविटी: Infinix Hot 11 Play में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी/ए/बी/जी/एन, 4G, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी:इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो पावर मैराथन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे लेकर कहा गया है कि ये दो पावर सेविंग मोड्स, पावर बूस्ट और अल्ट्रा पावर मोड के साथ बैटरी बैकअप को बढ़ाता है।

Infinix Hot 11 Play कीमत
इस Infinix Mobile फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, हेज ग्रीन, पोलर ब्लैक, ब्लू और सनसेट गोल्ड। इनफिनिक्स ब्रांड के इस फोन का 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया है लेकिन फिलहाल कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है।