LAVA Agni 5G स्मार्टफोन 4 कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
284

नई दिल्ली। LAVA का पहला 5G कनेक्टिविटी वाला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन LAVA Agni भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है। इसमें एफएचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को लावा के नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और चार कैमरे मिलेंगे। वहीं, यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पहले से मौजूद रेडमी नोट 10टी 5G, ओप्पो ए53 5G और रियलमी 8एस 5G जैसे हैंडसेट को कड़ी टक्कर देगा।

LAVA Agni 5G की स्पेसिफिकेशन
लावा का Lava Agni पहला 5G स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.7 प्रतिशत है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक की सुविधा भी दी गई है।

कैमरा सेक्शन
कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन LAVA Agni 5G में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो 2MP के सेंसर्स मौजूद हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी
LAVA Agni 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

LAVA Agni 5G की कीमत
LAVA Agni 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यदि ग्राहक इस डिवाइस को 17 नवंबर से पहले प्री-बुक करते हैं तो उन्हें ये डिवाइस 17,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। वहीं, इस फोन की बिक्री 18 नवंबर से कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और Amazon पर शुरू होगी।