Renault Arkana का टीजर जारी, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

0
292

नई दिल्ली। Renault Arkana: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दिलचस्प पोस्ट साझा किया है, कंपनी ने अरकाना कूपे एसयूवी का एक टीज़र जारी किया है। जो देखने में बेहद ही शानदार लग रहा है। हालांकि, टीज़र इमेज के साथ साझा किए गए कैप्शन में लिखा है, कि “हम #movember के लिए तैयार हैं। यहां चेक-अप और बुकिंग करने के लिए आपका संकेत है। क्या आपने इसे देखा है?”

रेनॉल्ट अरकाना को पहली बार 2019 में पेश किया गया था। यह कार सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर रेनॉल्ट डस्टर और निसान किक्स की अगली पीढ़ी के मॉडल भी तैयार होने की उम्मीद लगाई जा रही है। रेनॉल्ट अरकाना एसयूवी से प्रेरित डिजाइन से लैस पांच सीटों वाली क्रॉसओवर है। इसे पहले ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है और अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है, तो इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और MG Astor SUV से होगा।

अरकाना की लंबाई 4,545 मिमी, चौड़ाई 1,820 मिमी, ऊंचाई 1,565 मिमी और व्हीलबेस 2,721 मिमी है। इसमें 208 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है, जो डस्टर से अधिक है। Arkana SUV का इंटीरियर कुछ हद तक Duster SUV जैसा ही है। यह 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सुविधाओं के साथ-साथ 9.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, बोस ऑडियो सिस्टम और एंबियंट कलर भी दिया जाएगा।

Renault वैश्विक बाजारों में Arkana SUV को 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है। यह 150 पीएस की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को CVT-टाइप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और यह ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ भी उपलब्ध है। फिलहाल भारत में लॉनच पर कोई खास रिपोर्ट नहीं मिल पाई है।