मेडिकल का फाइनल : सीबीएसई वेबसाइट पर आज से जारी होंगे प्रवेश पत्र। 24 शहरों में बढ़ाए परीक्षा केंद्र। गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 67 हजार एमबीबीएस व बीडीएस सीटों के लिए सबसे बड़ा इम्तिहान
-अरविंद
कोटा। 7 मई को होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट,यूजी-2017 के प्रवेश पत्र सीबीएसई द्वारा 15 अप्रैल को जारी होंगे। परीक्षार्थी वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर लॉग इन करके शनिवार से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। मेडिकल की यह सबसे बड़ी राष्ट्रीय पा़त्रता व प्रवेश परीक्षा 104 शहरों के 2200 परीक्षा केंद्रों पर होगी। राज्य में कोटा,जयपुर, उदयपुर, अजमेर सहित अब जोधपुर में भी नीट के परीक्षा केंद्र होंगे। इस वर्ष परीक्षार्थियों की सर्वाधिक संख्या को देखते हुए सीबीएसई ने 80 शहरों को बढ़ाकर 104 शहरों में में परीक्षाकेंद्र आवंटित किए हैं।
इस वर्ष नीट-2017 में 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत होने से सीबीएसई ने 24 अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बढ़ा दिए। अब देश के 104 शहरों के 2200 परीक्षा केंद्रों पर 11 लाख से अघिक परीक्षार्थी पेपर देंगे। 31 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 25 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थी भी नीट-2017 में पात्र होंगे, इसलिए इस वर्ष रिपीटर्स स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा रहेगी।
10 लैंग्वेज में होगा पेपर
नीट-यूजी,2017 में 7 मई को सुबह 10 से 1 बजे तक होने वाला ऑफलाइन पेपर 10 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी, बंगाली, उड़िया, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ एचं असमेस में होगा। अगले वर्ष से यह पेपर उर्दू में होगा। हिंदी व इंग्लिश के पेपर देश के सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। जबकि अन्य भाषाओं के पेपर संबंधित राज्यों में दिए जाएंगे। सभी परीक्षा केद्रों पर प्रातः 7.30 से 9.30 बजे तक परीक्षार्थियों को जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं स्वयं का पासपोर्ट साइज का फोटो साथ ले जाना होगा। एक पोस्टकार्ड साइज का फोटो अपने साथ निर्धारित फॉरमेट पर चस्पा करके ले जाएं। बॉल पाइंट पेन परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा।
सीटें बढ़कर 67 हजार हुईं
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगल संह कुलास्ते ने घोषणा की है कि देश के 58 मेडिकल कॉलेजों को इस वर्ष अपग्रेड किया जाएगा, जिससे 2017 में उनमें 10 हजार सीटों की वृद्धि होगी। वर्तमान में 57 हजार सीटों में से 28 हजार सीटें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों तथा 29 हजार सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं। इनकी संख्या बढ़कर 67 हजार हो जाएगी। इन सीटों पर नीट-यूजी, 2017 की मेरिट से एडमिशन दिए जाएंगे। 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया मेरिट एवं शेष 85 प्रतिशत राज्य कोटा से होंगे।
- नीट-यूजी, 2017 एक नजर में –
- 7 मई ,2017 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट)
- 11,35,104 कुल पंजीकृत परीक्षार्थी
- 15 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश पत्र
- 3.33 लाख रु (41.42 प्रतिशत) परीक्षार्थी बढे़
- 8.02 लाख परीक्षार्थी थे नीट-2016 में
- 104 शहरों में 2200 से अधिक परीक्षा केंद्र
- 10 भाषाओं में होगी प्रवेश परीक्षा
- 8 जून को आएगा रिजल्ट
- 15 प्रतिशत सीटों के लिए जारी होगी ऑल इंडिया मेरिट सूची
- 4 गुना मेडिकल सीटों के लिए रहेगी प्रतीक्षा सूची।
-
प्रवेश पत्र के लिए यहां क्लिक करें