सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

0
554

डॉ. रेड्डीज के शेयर 7 प्रतिशत तक बढ़ गए, वहीं, बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2 प्रतिशत टूट गए

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 30.47 यानी 0.09% और निफ्टी 19.25 अंकों यानी 0.19% की गिरावट के साथ क्रमशः 32370.04 और 10121.90 अंकों पर बंद हुआ। आज दिनभर के कारोबार में फार्मा सेक्टर के शेयरों का बोलबाला रहा।

इसी क्रम में डॉ. रेड्डीज के शेयर 7 प्रतिशत तक बढ़ गए। वहीं, बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2 प्रतिशत टूट गए।

एनएसई निफ्टी पर अच्छा प्रदर्शन करनेवाले शेयरों में पार्ल्ड टेक 20 प्रतिशत, आईटीआई लि. 20 प्रतिशत, गोकलदास एक्सपोर्ट 19.98 प्रतिशत, एसएमएस फार्मा और टैरमैट लि. 19.97 प्रतिशत, ओम मेटल इन्फ्रा 17.87 प्रतिशत की तेजी आई।

वहीं, बीएसई सेंसेक्स पर दिनभर के कारोबार में टैरमैट लि. 20 प्रतिशत, भागीराधा केम 19.99 प्रतिशत, गोकलदास एक्सपोर्ट और एसएमएस फार्मा 19.97 प्रतिशत, मेकर्स लैब्स 19.92 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुए।

गुरुवार के कारोबार में नकोडा लि. 14.29 प्रतिशत, वासवानी इंड 10 प्रतिशत, डीक्यू एंटरटेनमेंट 8.99 प्रतिशत, हिंड रेक्टिफायर्स 8.87 प्रतिशत, प्रकाश कॉन्स्ट्रो 8.79 प्रतिशत, टीवी विजन लि. 8.67 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा नुकसान उठानेवाली कंपनियों में शामिल रहे।