मुनाफावसूली से सेंसेक्स 101 अंक गिरकर 60,821 और निफ़्टी 18,115 पर बंद

0
246

मुंबई। हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 600 और निफ्टी 200 पॉइंट टूटा। इसी के साथ बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ। निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 101 पॉइंट यानी 0.17% गिरकर 60,821 पर और निफ्टी 63 पॉइंट यानी 0.35% की कमजोरी के साथ 18,115 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 61,044 और निफ्टी 18,230 के स्तर पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 17 शेयर्स में बिकवाली और 4 शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली। ITC के शेयर 3.39%, मारुति के शेयर 2.12% और इन्फोसिस के शेयर 1.96% गिरकर बंद हुए। वहीं HDFC के शेयर 2.25% और बजाज ऑटो के शेयर 1.81% की तेजी के साथ बंद हुए।

कारोबार के दौरान बाजार पर मेटल, IT और ऑटो शेयर्स ने दबाव बनाया। NSE पर मेटल इंडेक्स 3.04%, IT इंडेक्स 1.44% और ऑटो इंडेक्स 1.07% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं रियल्टी शेयर्स में तेजी देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स 2.56% चढ़कर बंद हुआ।

ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है। कच्चे तेल की ग्लोबल डिमांड ज्यादा है, लेकिन सप्लाई को लेकर चिंता बनी हुई है।