लोकसभा अध्यक्ष बिरला कल से तीन दिवसीय कोटा प्रवास पर

0
232

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला शुक्रवार तड़के इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे सुबह 10:30 बजे केशोरायपाटन के लिए रवाना होंगे जहां वे ग्राम गेण्डोली में सुबह 11.30 बजे कृष्णा नंदनी गौशाला का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे ग्राम गेण्डोली स्थित कंचनधाम में प्रबुद्ध जनों से भेंट करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष अगले दिन शनिवार को कैम्प कार्यालय में आमजन से मिलेंगे। वे रविवार दोपहर 1 बजे विनोबा भावे नगर में फूल माली समाज के छात्रावास के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्पीकर बिरला उसी दिन रात मेवाड़ एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर जाएंगे। वे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर जाकर उनकी माता के निधन पर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे।

लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष सुबह 11 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। जोधपुर एयरपोर्ट से वे पहले सर्किट हाउस तथा उसके बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत के अजीत कॉलोनी स्थित निवास पर जाएंगे। स्पीकर बिरला दोपहर 3 बजे वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।