सेंसेक्स 148 अंक उछल कर 60,284 और निफ्टी 17,991 पर बंद

0
261

मुंबई। हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान नीचले स्तर से सेंसेक्स 400 पॉइंट और निफ्टी 127 पॉइंट सुधरा। इसी के साथ बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। अंत में सेंसेक्स 148 पॉइंट यानी 0.25% बढ़कर 60,284 पर और निफ्टी 46 पॉइंट यानी 0.26% की तेजी के साथ 17,991 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 60,045 पर और निफ्टी 17,915 पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 17 शेयर में खरीदारी और 13 शेयर में बिकवाली देखने को मिली। जिसमें टाइटन के शेयर 5.55%, बजाज ऑटो और बजाज फिनसर्व के शेयर 3% से ज्यादा चढ़कर बंद हए। वहीं HCL टेक के शेयर 4.04% की कमजोरी के साथ बंद हुए।

कारोबार के दौरान PSU बैंक, मेटल और FMCG शेयर्स में तेजी देखने को मिली। NSE पर PSU बैंक इंडेक्स 3.08%, मेटल इंडेक्स 1.09% और FMCG इंडेक्स 1.22% चढ़कर बंद हुए। वहीं IT शेयर्स पर दबाव देखने को मिला। 6.08% की तेजी के साथ टाइटन निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड की कीमतें 83 डॉलर के पार बनी हुई हैं। इस साल अब तक यह 64% और एक साल में 86% तक महंगा हो चुका है। ग्लोबल स्तर पर सप्लाई को लेकर कंसर्न बना हुआ है। यूएस में इन्वेंट्री अभी नॉर्मल नहीं है।