खास फीचर्स से लैस Bajaj Pulsar 250cc भारत में 28 अक्टूबर को होगी लॉन्च

0
258

नई दिल्ली। Bajaj Pulsar 250 launch Update : देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी नई पीढ़ी की Pulsar 250 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 28 अक्टूबर 2021 को नई पीढ़ी की पल्सर को लॉन्च करेगी। बता दें, यह कंपनी के उत्पाद लाइनअप में नया प्रमुख मॉडल होगा। जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।

आपको याद होगा कुछ समय पहले राजीव बजाज ने पुष्टि की थी कि “कंपनी अपने अब तक के सबसे बड़े पल्सर के साथ नए प्लेटफॉर्म का खुलासा करेगी। हालांकि उन्होंने प्रोडक्ट के नाम और जानकारी का खुलासा नहीं किया था, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि नई बजाज पल्सर 250 को सेमी-फेयर्ड और नेक्ड दोनों वर्जन में पेश किया जा सकता है। जिसे पूराने Pulsar 220F के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

250cc इंजन: 250 पर नया 249cc सिंगल-सिलेंडर एयर ऑयल-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाएगा, जो 24 bhp की पॉवर और 20 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस यूनिट को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। पहले की एक रिपोर्ट पर विश्वास करें तो इस इंजन के वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVT) से लैस होने की भी उम्मीद है। वहीं यह भारत में लॉन्च होने पर Yamaha FZ25 और Suzuki Gixxer और SF 250 को टक्कर करेगी।

खासियत: लुक्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में एक सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप क्लस्टर और इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएल, एक बड़े हेडलैम्प काउल और एक फ्लाईस्क्रीन के साथ और भी अधिक आक्रामक फ्रंट एंड मिलता है जो साइड फेयरिंग में इंटीग्रेटिड होता है। नई बजाज पल्सर 250cc मोटरसाइकिल में एक उठा हुआ टेल सेक्शन, एक स्प्लिट सीटिंग सेटअप और एक साइड-माउंटेड अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है। वहीं अन्य हाइलाइट्स में एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, एक इंजन अंडरबेली काउल, बूमरैंग के आकार की एलईडी टेललाइट्स, एक मस्कुलर फ्रंट फेंडर और स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल शामिल हैं।