कोटा। आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर की रविवार सुबह जारी कर दी गई है। रिकॉर्डेड रिस्पांस पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर भी दे दिया गया। स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर की का मिलान किया। सवालों के जवाबों को लेकर स्टूडेंट्स ने एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स से चर्चा की।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 3 अक्टूबर को हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा की जारी हुई आंसर की में स्टूडेंट्स और एलन एक्सपर्ट्स के अध्ययन के बाद कैमिस्ट्री के पेपर में कैमेस्ट्री के दो ऐसे सवालों के जवाब सामने आए जिसमें भाषा की अस्पष्टता की वजह से एक से अधिक उत्तर संभव है। शेष सभी सवालों के जवाब एलन द्वारा जारी आंसर की से मिलान हो रहे थे। माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स प्रोविजनल आंसर की के लिए अपनी आपत्तियां सोमवार शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। फाइनल आंसर की 15 अक्टूबर को परिणाम घोषित होने से पूर्व जारी होगी।
कैमिस्ट्री में दो आपत्तियां
जेईई एडवांस्ड में कैमिस्ट्री के पेपर-1 में इंटीजर टाइप में एलकाइल हेलाइड टॉपिक से संबंधित प्रश्न संख्या 17 एवं ऑक्सीडेशन प्लस रिएक्शन ऑफ कॉर्बोनाइल कम्पांउंड्स टॉपिक से संबंधित प्रश्न संख्या 18 में भाषा की अस्पष्टता की वजह से एक से अधिक उत्तर संभव है।
फीडबैक के साथ संबंधित दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आंसर की के फीडबैक देने के साथ-साथ विद्यार्थी संबंधित दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी द्वारा प्रोविजनल आंसर की के लिए दिए गए फीडबैक को ध्यान में रखकर आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई-एडवांस्ड की फाइनल आंसर की व परिणाम 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे।
जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट आने के उपरान्त विद्यार्थी 16 अक्टूबर से चालू होने वाली जोसा काउंसिलंग में 111 कॉलेज की छह सौ से अधिक कॉलेज प्रिफ्रेंस को भर सकेंगे, इन 111 कॉलेजेज में 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 30 जीएफटीआई एवं आईआईएसटी शिबपुर शामिल हैं, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी समयानुसार जोसा की वेबसाइट पर जल्द जारी कर दी जाएगी।
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी का प्रमाण पत्र नहीं होने पर अपनी कैटेगरी के लिए अण्डरटेकिंग दी थी, उन्हें अब अपना कैटेगरी संबंधित दस्तावेज़ बना ही लेना चाहिए क्योकि विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपना दस्तावेज़ देना होगा अन्यथा उनकी केटेगरी निरस्त कर उन्हें जनरल में माना जायेगा और उसी एआईआर के अनुसार उन्हें कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी।
एडवांस्ड के आधार पर इन संस्थानों के आवेदन प्रारंभ
आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड के आधार पर कई शीर्ष के संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया प्राम्भ हो गई है इन संस्थानों में आईआईपीई विशाखापट्नम, आरजीआईपीटी रायबरेली, आईआईएसटी त्रिवेन्द्रम आईआईएसइआर के आवेदन प्रारम्भ हो चुके हैं। विद्यार्थी जिनकी जेईई-एडवांस्ड रैंक पीछे आने सम्भावना है वे इन संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन संस्थानों में आवेदन की अंतिम तिथि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक है।