कोटा मंडी/ वायदा तेज रहने से सरसों 170 रुपये उछली

0
404

कोटा। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को नई फसल का प्रेशर और प्लांटों की लिवाली कमजोर रहने से सोयाबीन पुराने का भाव 200, रुपये प्रति क्विंटल टूट गया। उड़द 200 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका । एनसीडेक्स पर वायदा तेज रहने और मिलर्स की मांग निकलने से सरसों 170 रुपये उछलकर ऊपर में 7981रुपए प्रति क्विंटल बिकी।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार अक्टूबर वायदा 78 रुपये, नवम्बर वायदा 94 रुपये, दिसम्बर वायदा 123 रुपये और जनवरी वायदा 187 रुपये तेज रहा। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 20 हजार बोरी की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 14000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल क्वालिटी 1870 से 1930 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1930 से 1965 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1965 से 2031मक्का 1600 से 1800 जौ 1800 से 2100 ज्वार 1300 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा नया 2500 धान (1509 ) नया 2300 से 2560 धान (1121) 2500 से 3101 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन पुराना 5000 से 6400 सोयाबीन नया 3800 से 6000 सरसो 7000 से 7981अलसी 7000 से 7600 तिल्ली 7500 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल। मसूर 5000 से 5400, मूंगहरा 6000 से 6500 चना दैशी 4600 से 4850 चना गुलाबी 4400 से 4750 चना मौसमी 4200 से 4600 चना कांटा 4200 से 4600 चना डंकी 4000 से 4500 उड़द पुराना 3000 से 6500 उड़द नया 4500 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया पुराना रेनडेमेज 5000 से 5600 धनिया बादामी 5500 से 6700 ईगल 6600 से 6950 रंगदार 7000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1600 से 8100 ग्वार 5000 से 5500 मैथी 5500 से 6800 कलौंजी 18000 से 21000 रुपये प्रति क्विंटल।