जेईई मेन पेपर 2 के नतीजे घोषित, टॉपर्स की भी लिस्ट जारी

0
507

नई दिल्ली। JEE Main Paper 2 Result 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एंजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) यानि जेईई (मेन) 2021 के पेपर 2 के नतीजे घोषित कर दिये हैं। एजेंसी ने देश बीआर्क (पेपर 2ए) और बीप्लानिंग (पेपर 2बी) के नतीजों की मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 को देर शाम घोषणा करते हुए इन कोर्सेस की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड देखने के लिंक को एक्टिव किया। जो उम्मीदवार जेईई मेन पेपर 2 एग्जाम 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड एनटीए द्वारा परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किये गये लिंक से या एनटीए के रिजल्ट पोर्टल, ntaresults.nic.in पर दिये गये लिंक से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

इस लिंक से देखें जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश भर के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग संस्थानों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्टर और बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा से सेशन 1 का आयोजन 23 फरवरी और सेशन 4 का आयोजन 2 सितंबर 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा के आयोजन के बाद एनटीए ने प्रोविजिनल ‘आंसर की’ जारी करते हुए उनके सापेक्ष उम्मीदवारों से आपत्तियों को 29 सितंबर 2021 तक आमंत्रित किया गया था। उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए ने नतीजों की घोषणा 5 अक्टूबर को की गयी।

इन उम्मीदवारों को मिले 100 फीसदी अंक

एनटीए ने जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ पेपर 2ए और 2बी में 100 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट और राज्यों के अनुसार टॉपर्स की भी लिस्ट जारी की। जिन उम्मीदवारों को पेपर 2 में 100 फीसदी अंक मिले, वे निम्नलिखित हैं:

बीआर्क (पेपर 2ए) – बी. अनंत कृष्णन (तमिल नाडु), नोहा सैमुअल (जम्मू एवं कश्मीर), जोसयुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना)
बीआर्क (पेपर 2बी) – जाधव आदित्य सुनील (महाराष्ट्र) और ईश्वर बी. बालाप्पनावर (कर्नाटक)

राज्यवार टॉपर्स की लिस्ट