Windows 11 लॉन्च, जानिए अपग्रेड करने की प्रोसेस

0
228

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिशियल तौर पर विंडोज 11 जारी कर दिया है। लैपटॉप और डेस्कटॉप यूजर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। लोगों को इसमें कई नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिलेंगे। विंडोज 11 अपडेट के अलावा कंपनी ने ऑफिस 2021 भी जारी कर दिया है। नए कंप्यूटर पर भी अब विंडोज 11 प्री-इंस्टॉल्ड दिया जा सकता है।

विंडोज 11 अपडेट करने के लिए जरूरी बातें

  • विंडोज 11 को अपडेट करने के लिए दो या उससे ज्यादा कोर का प्रोसेसर 1GHz क्लॉक स्पीड होनी चाहिए।
  • PC में कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होना चाहिए।
  • अगर आपके कंप्यूटर में ओरिजिनल विंडोज 10 है तो ही विंडोज 11 में अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके लिए आपके पास फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
  • अगर आप अपग्रेड करने से पहले अपने कंप्यूटर का बैकअप लें तो बेहतर रहेगा। कई बार अपग्रेड के दौरान सिस्टम फाइल्स गायब हो जाती हैं। इसलिए इससे बचने के लिए आप बैकअप ले कर रखें और फिर अपने कंप्यूटर में विंडोज 11 को अपग्रेड करें।

विंडोज 11 को अपग्रेड करने की प्रोसेस

  • अपग्रेड करने के लिए आपको सबसे पहले यह चेक करना होगा कि आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर नया अपडेट सपोर्ट करेगा या नहीं।
  • इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिशियल PC हेल्थ चेक ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • अब विंडोज की+ I को एक साथ दबाकर सेटिंग में जाएं।
  • फिर Update & Security पर क्लिक करें।
  • अब लेफ्ट साइड में विंडोज 11 अपडेट के लिए चेक करें।
  • इसके बाद Check for Updates बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आपका PC अपग्रेड होगा तो आपको एक मैसेज upgrade to Windows 11 is ready मिलेगा।
  • अब Download and install पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।
  • इस तरह से आप आसानी से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टार्ट मेनू बीच में मिलेगा
विंडोज का यह नए वर्जन में नया यूजर इंटर फेस मिलता है जिसमें स्टार्ट मेनू बीच में मिलेगा और फॉन्ट के साथ नोटिफिकेशन साउंड को अपग्रेड किया गया है। वायस या वीडियो कॉल पर लोगों के साथ कनेक्ट करने ऑप्शन मिलता है। विंडोज 11 स्नैप ले आउट और ग्रुप के साथ मल्टीटास्किंग को भी बेहतर बनाता है। यह नैरेटर, मैग्निफायर, क्लोज्ड कैप्शन और विंडोज स्पीच रिकग्निजेशन जैसी कई एक्सेसिबिलिटी फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

हैप्टिक फीडबैक सपोर्ट मिलेगा
नए फॉर्म फैक्टर के लिए, विंडोज 11 बड़े टच टारगेट के साथ आता है और इसमें सरफेस स्लिम पेन 2 सहित स्टाइलस पेन के लिए हैप्टिक फीडबैक सपोर्ट शामिल है। PC गेमर्स के लिए डेडिकेटेड फीचर्स भी हैं। इनमें डायरेक्टX 12, ऑटो HDR को चालू और बंद करने का ऑप्शन और डायरेक्ट स्टोरेज जो लोड टाइम को कम करने में मदद करता है और NVMe SSD स्टोरेज और डायरेक्टX 12 GPU का इस्तेमाल करके और बेहतर ग्राफिक्स में मदद करता है।

एंड्रॉयड ऐप भी चला सकेंगे
माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को 100 से ज्यादा PC गेम ब्राउज करने, डाउनलोड करने और प्ले करने लिए Xbox ऐप प्री-इंस्टॉल दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 365 या एज्योर वर्चुअल डेस्कटॉप का इस्तेमाल करके क्लाउड के जरिए अपनी टीमों को नए विंडोज वर्जन में ट्रांसफर करने की कैपेसिटी वाले को सक्षम किया है। विंडोज 11 में आने वाले समय में एंड्रॉयड ऐप भी चला सकते हैं।