Redmi 9i Sport और 9A Sport भारत में लॉन्च, कीमत 6999 रुपये से शुरू

0
315

नई दिल्ली। शाओमी ने चुपके से रेडमी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भारतीय बाजार में लाए गए ये दो बजट फोन Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport हैं। रेडमी 9ए स्पोर्ट्स की शुरुआती कीमत 7000 रुपये से कम और रेडमी 9आई स्पोर्ट्स की शुरुआती कीमत 8800 रुपये से कम है। दोनों ही फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो गई है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

क्या है दोनों फोन्स की कीमत
दोनों ही फोन्स दो स्टोरेज वेरिएंट में लाए गए हैं। Redmi 9A Sport के 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसी तरह Redmi 9i Sport के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,799 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है। दोनों ही फोन तीन कलर ऑप्शन – कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मेटैलिक ब्लू में उपलब्ध होंगे।

Redmi 9i Sport और 9A Sport के स्पेसिफिकेशंस
दोनों फोन्स में सिर्फ रैम और स्टोरेज का अंतर है। बाकी फीचर्स एक जैसे ही हैं। इन दोनों ही फोन्स में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले एचडी+ 720×1600 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर मिलता है। रेडमी 9ए स्पोर्ट्स में 3 जीबी तक की रैम और रेडमी 9आई स्पोर्ट्स में 4 जीबी की रैम मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इनमें सिंगल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI फेस अनलॉक का फीचर तो मिलता है, लेकिन एक फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इनमें डुअल 4G VoLTE, 3.5mm हेडफोन जैक और स्प्लैश रेजिस्टेंट कोटिंग मिलती है।