मुनाफावसूली से सेंसेक्स 410 अंक गिरकर 59667 पर बंद, निफ़्टी 17750 से नीचे

0
286

मुंबई। हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में शानदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1243 और निफ्टी 336 पॉइंट टूटा। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने जबरदस्त रिकवरी की। निचले स्तर से सेंसेक्स 622 और निफ्टी 172 पॉइंट सुधरा और अंत में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 410 पॉइंट गिरकर 59,667 पर और निफ्टी 106 पॉइंट गिरकर 17,748 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 60,285 पर और निफ्टी 17,906 पर खुला था।

बाजार में गिरावट के कारण

  • क्रूड में तेजी, 3 साल में पहली बार 80 डॉलर के पार पहुंचा
  • डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी
  • चीनी कंपनी एवरग्रांड के दिवालिया होने की अशंका
  • गोल्डमैन सैक्स ने चीन की आर्थिक ग्रोथ का अनुमान घटाया
  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई है
  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर्स कमजोरी के साथ और 10 शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। जिसमें भारती एयरटेल के शेयर 3.68%, टेक महिंद्रा के शेयर 3.41% और बजाज फाइनेंस के शेयर में 3.22% गिरकर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड के शेयर 4.40%, NTPC के शेयर 3.94% चढ़कर बंद हुए।

कारोबार के दौरान IT और रियल्टी शेयर्स बाजार पर दबाव बनाते दिखे। NSE पर रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.02% की गिरावट देखने को मिली। IT इंडेक्स 2.20% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान PSU बैंक इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। इंडेक्स 1.24% चढ़कर बंद हुआ।

BSE पर 1,753 शेयर्स गिरावट के साथ बंद
BSE पर 3,425 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,504 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,755 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 259.68 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

BSE पर 181 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 215 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 25 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 361 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 181 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 29 पॉइंट चढ़कर 60,078 पर और निफ्टी मामूली 2 पॉइंट चढ़कर 17,855 पर बंद हुआ था।