2021 Force Gurkha भारत में लॉन्च, कीमत 13.59 लाख रु. से शुरू

0
300

नई दिल्ली। Force Gurkha Launched: फोर्स मोटर्स ने भारत में नई गोरखा को आज लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल और दमदार पॉवर से लैस इस कार की कीमत 13.59 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है। बता दें, नई गोरखा को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था, हालांकि कोविड-19 के चलते इसकी लांचिंग को कंपनी ने टाल दिया।

2021 Force Gurkha को अब आप कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर से बुक कर सकते हैं, और इसकी डिलीवरी दशहरे के आसपास शुरू होगी। 2021 Force Gurkha नए चेसिस पर आधारित बिल्कुल नया मॉडल है, वहीं कंपनी ने ऑफरोडर को थोड़ा आधुनिक लुक देने के साथ-साथ इसे कई फीचर्स से लैस किया है।

डिजाइन:नई गोरखा अब पहले की तुलना में थोड़ी लंबी हो गई है लेकिन व्हीलबेस पहले जैसा ही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि गोरखा वर्तमान में तीन डोर वाली एसयूवी के रूप में उपलब्ध है, 2021 फोर्स गोरखा में एक बॉक्सी सिल्हूट है, जो मर्सिडीज-बेंज जी क्लास की याद दिलाता है। लेकिन इसमें ‘गोरखा’ लोगो के साथ एक नया ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, फेंडर-माउंटेड एलईडी इंडिकेटर, दोबारा से डिज़ाइन किया गया टेल लाइट और पीछे की सीट के लिए एक पैनोरमिक खिड़की दी गई है।

फीचर्स: नई गोरखा एक नए इंटीरियर लेआउट के साथ आती है, और इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच की टचस्क्रीन, चार स्पीकर, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, एसी, कॉर्नरिंग लैंप और फॉलो-मी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में पहले की तुलना में अधिक सुरक्षा फीचर्स डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।

इंजन और पॉवर:नई Force Gurkha में Mercedes से लिया गया 2.6-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 90 bhp की पॉवर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरप्लांट केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। और पहले की तरह ऑफरोडर 4X4 पावरट्रेन के साथ आता है। जिसमें फ्रंट और रियर एक्सल पर मैनुअल डिफरेंशियल लॉक होते हैं।