बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 58,279, निफ्टी 17,362 पर बंद

0
441

मुंबई। लगातार 3 दिन की तेजी के बाद आज यानी मंगलवार को बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया है। बाजार लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 58,279 पर और निफ्टी 16 अंक फिसलकर 17,362 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स ने 58,553 का और निफ्टी ने 17,436 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 58,418 और निफ्टी 17,401 पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर्स तेजी के साथ जबकि 18 शेयर्स कमजोरी के साथ बंद हुए। जिसमें HDFC के शेयर 2.56% और भारती एयरटेल के शेयर 2.48% की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में 1.69% की गिरावट रही।

बाजार पर रियल्टी और IT शेयर्स ने दबाव बनाया। NSE पर रियल्टी इंडेक्स 2.33% गिरकर और IT इंडेक्स 1.31% गिरकर बंद हुआ। रियल्टी इंडेक्स में सोभा और प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट के शेयर में करीब 6% की गिरावट रही।

BSE का मार्केट कैप 254 लाख करोड़
BSE पर 3,317 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,332 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,843 शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 254 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर 58,297 पर और निफ्टी 54 अंक चढ़कर 17,378 पर बंद हुआ था।

BSE पर 261 शेयर्स में अपर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 201 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 24 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 261 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 196 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा