नहाना और कपडे़ धोना हुआ महंगा, HUL ने बढ़ाए साबुन के दाम

0
233

मुंबई। बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को एक और झटका लगा है। देश की दिग्गज FMCG कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) ने रोजमर्रा में काम आने वाले कई सामानों की कीमतें बढ़ा दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने डिटर्जेंट और साबुन के दाम 14% तक बढ़ाए हैं।

ये प्रोडक्ट हुए महंगे

  • व्हील डिटर्जेंट पाउडर के दाम 3.5% तक बढ़ाए हैं। यानी इसके 1 किलो वाले पैक के लिए अब आपको 2 रुपए तक ज्यादा चुकाने होंगे।
  • सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाउडर की कीमत 100 रुपए से बढ़कर 114 रुपए कर दी गई है।
  • लक्स साबुन की कीमत में 8 से 12% तक का इजाफा किया गया है।
  • रिन डिटर्जेंट पाउडर के 1 किलोग्राम पैकेट का दाम 77 रुपए से बढ़कर 82 रुपए किया है। 500 ग्राम वाले पैक के दाम 37 रुपए से बढ़ा कर 40 रुपए हो गए हैं।
  • लाइफबॉय साबुन की कीमत 8% तक बढ़ाई है। यानी जो साबुन अभी 35 रुपए का है वो 38 रुपए का मिलेगा।

छोटे पैकों का वजन हुआ कम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने जहां बड़ी पैकिंग के दामों में इजाफा किया है तो वहीं दूसरी ओर डिटर्जेंट पाउडर और साबुन के छोटे पैकेट के वजन (माल) में कमी की गई है। यानी अब आपको पैकेट में कम डिटरजेंट मिलेगा। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।