कोटा। रेल सुरक्षा बल (RPF) ने भरतपुर में छापा मार कार्रवाई की है। टीम ने ई टिकिट के दो दलालों को पकड़ा है। उनके पास से 19 लाख 94 हजार 200 रुपए की लागत के 1369 ई टिकट जब्त किए है। आरोपी अनुज अग्रवाल (34) व रोहित जैन (42) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1400 रुपए नगद भी बरामद किए है। दोनों आरोपी 11 व्यक्तिगत आईडी से ई टिकट बनाने का गोरखधंधा कर रहे थे।दोनों आरोपियों के पास आईआरसीटीसी एजेंट आईडी भी हैं।
RPF की सीआईबी टीम से आईपीएफ राजीव खरब ने बताया कि आरोपी अनुज अग्रवाल, जगन्नाथ पुरी, सुभाष नगर, पीएस अटलबंध जिला भरतपुर का रहने वाला है।जिसकी आर्य समाज रोड पर अग्रवाल ई-मित्र है। इसके पास से 5 लाख 35 हजार 130 रुपए कीमत के 496 ई-टिकट मिले है। ये 7 व्यक्तिगत यूजर आईडी बना रखी थी।
वहीं, रोहित जैन आर्य समाज रोड पीएस अटलबंध भरतपुर के पास 14 लाख 59 हजार कीमत के 873 ई टिकट मिले है। इसने 4 आईडी (2 LIVE) बना रखी थी। दोनों आरोपियों के पास से 2 सीपीयू, 2 प्रिंटर, डोंगल, 1400 रुपये नकद बरामद किए है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भरतपुर पोस्ट को सौंप दिया गया है।