राजस्थान सरकार के भूमि आवंटन में देरी से नहीं बन पा रहा कोटा में नया एयरपोर्ट

0
295

कोटा। शहर में भूमि आवंटन में देरी से नया एयरपोर्ट नहीं बन पा रहा है। राजस्थान सरकार जमीन आवंटन का वादा कर भूल गई है। नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जमीन को लेकर गुरुवार को एयरपाेर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन संजीव कुमार ने राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को चिट्‌ठी लिखी है। पत्र में एएआई चेयरमैन ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप 1250 एकड़ जमीन अविलंब एएआई को हैंडओवर की जाए, ताकि वहां आगे के विकास कार्य शुरू कराए जा सकें।

अब पूरी तरह यह मामला राज्य सरकार के पाले में है, क्योंकि एएआई की ओर से 18 अगस्त को ही 1250 एकड़ जमीन के हिसाब से रिवाइज्ड अप्रूव्ड प्लान दिया जा चुका है, इसकी एक प्रति जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक ने सिविल एविएशन सेक्रेटरी को दी थी और एक प्रति कोटा में एयरपोर्ट के प्रभारी नरेंद्र मीणा ने कोटा कलेक्टर को दी थी। लेकिन 14 दिन बाद भी सरकार की ओर से जमीन हैंडओवर करने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो अब एएआई के चेयरमैन ने खुद मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जमीन सौंपने को कहा है।

हैंडओवर नहीं हो पा रही जमीन
गौरतलब है कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खेरोला ने इसी साल 18 जून को राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1250 एकड़ भूमि आवंटित करने के लिए कहा था, इसके जवाब में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने खेरोला को पत्र लिख कहा कि राज्य सरकार कोटा में 1250 एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराएगी, इसके लिए कलेक्टर को निर्देशित कर दिया है।

इसी बीच 14 जुलाई को सीएम के स्तर से मंजूरी मिलने पर सरकार ने कोटा कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि सक्षम स्तर से 1250 एकड़ जमीन एएआई को कोटा में नए एयरपोर्ट के लिए देने का फैसला किया गया है। लेकिन डेढ़ माह बाद भी जमीन एएआई को हैंडओवर नहीं की गई है।