कोटा में ऑफ़ लाइन कोचिंग क्लासेज शुरू

0
595

कोटा। राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कोटा में ऑफलाइन कोचिंग बुधवार से शुरू हो गई। पहले ही दिन स्टूडेंट्स में उत्साह नजर आया। पेरेन्ट्स भी साथ आए और कोविड प्रोटोकॉल्स के तहत सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी सावधानियों के साथ क्लासरूम में पढ़ाई शुरू हुई। फैकल्टीज जब क्लासरूम में पहुंचे तो स्टूडेंट्स ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

क्लासरूम कोचिंग शुरू होने का उत्साह कोटा में उत्सव की तरह देखा जा रहा है। यहां स्टूडेंट्स और फैकल्टीज ही नहीं वरन आमजन भी खुश है। यहां ऑटो चालक से लेकर छोटे व्यापारी, सड़क किनारे थड़ी वालों, हॉस्टल संचालक, मैस संचालक सहित हर वर्ग खुश है।