रिकॉर्ड हाई पर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 57,000 और निफ्टी 16,950 के पार

0
308

मुंबई। हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुले। सेंसेक्स 56,995.15 पर और निफ्टी 16,947 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर 57,003 पर और निफ्टी 35 अंक चढ़कर 16,967 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में खरीदारी जारी है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स तेजी के साथ जबकि 11 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें HCL टेक के शेयर 2% की तेजी के साथ और भारती एयरटेल के शेयर 1.5% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। BSE पर 2,380 शेयर्स में कारोबार हो रहा। जिसमें 1,557 शेयर्स बढ़त के साथ और 718 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 248.15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 765 अंक चढ़कर 56,890 पर और निफ्टी 226 अंक चढ़कर 16,931 पर बंद हुआ था।