कोटा में लौटने लगे कोचिंग छात्र, संस्थानों ने किए कोरोना से सुरक्षा के इंतजाम

0
322

कोटा। एक सितंबर से प्रदेश में कोचिंग और स्कूल खुल जाएंगे। कोटा में देशभर के स्टूडेंट्स की एंट्री शुरू हो गई है। कोचिंग एरिया राजीव गांधी नगर, लैंडमार्क, तलवंडी, न्यू राजीव गांधी नगर सहित अन्य एरिया में स्टूडेंट्स नजर आने लगे हैं। अभी तक लगभग 15 हजार कोचिंग स्टूडेंट्स कोटा आ चुके हैं। शहर के हॉस्टल और मैस संचालक स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए तैयार हैं। संचालकों ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए सारे इंतजाम किए हैं।

हमारी टीम ने जब काेचिंग एरिया की स्थिति काे देखा ताे स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक हॉस्टल की तलाश में नजर आए। हाॅस्टल में एंट्री से लेकर सेनेटाइजेशन, रूम फैसेलिटी सहित अन्य व्यवस्थाएं हैं। अधिकतर हॉस्टल में आइसोलेशन के लिए अलग से कमरे हैं। जरूरत पड़ने पर इनहाउस डॉक्टर की भी सुविधा है।

मैस में भी सफाई के सारे इंतजाम हैं। मेस में सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम के लिए एक बार में क्षमता के 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही आने की अनुमति है। वहीं चिकित्सा विभाग ने भी स्टूडेंट्स के रैंडम सैंंपलिंग की तैयारी कर ली है। जिला प्रशसन कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए विशेष टीकाकरण शिविर भी लगवाएगा।