Yamaha MT-15 का नया मोटो जीपी एडिशन स्पोर्टी लुक में लॉन्च

0
429

नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी का नया मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.48 लाख (एक्स-शोरूम) तय की है। ये नया मोटो जीपी एडिशन रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1,400 रुपये महंगा है, जिसकी कीमत 1,45,600 लाख रुपये है।

बता दें कि, कुछ महीने पहले कंपनी ने भारत में FZ25 मोटोजीपी एडिशन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1.36 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में FZ-X रेट्रो-थीम वाली नियो-रोडस्टर मोटरसाइकिल को पेश किया था। यामहा मोटर इंडिया लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है।

MT-15 MotoGP एडिशन की बात करें तो इसमें फ्यूल टैंक एक्सटेंशन पर स्पेशल मॉन्स्टर एनर्जी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा फ़्यूल टैंक पर मोटो जीपी की ब्राडिंग देखने को मिलती है। यामहा के लोगो को गोल्डेन कलर से पेंट किया गया है। इसके अलावा बाइक के डिज़ाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, ये रेगुलर मॉडल पर बेस्ड है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और ट़्विन डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं।

कंपनी ने इस बाइक में 155cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि 18.5 PS की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियर बॉक्स और स्लीपर क्लच के साथ आता है। ये बाइक केवल सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आता है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है। इसके आगे की तरफ 282 एमएम और पीछे की तरफ 220 एमएम का डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।