Realme GT और Realme GT मास्टर एडिशन भारत में लॉन्च

0
405

नई दिल्ली। रियलमी इंडिया ने Realme GT सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Realme GT और Realme GT Master Edition को भारत में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फोन में 120Hz की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और साथ में ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट भी है। Realme GT 5G जहां स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है, वहीं Realme GT Master Edition को स्नैपड्रैगन 778G के साथ लॉन्च किया गया है। Realme GT Master Edition सूटकेस की तरह बैक डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसे जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa ने डिजाइन किया है।

कीमत
Realme GT के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये है। यह फोन डैशिंग ब्लू और डैशिंग सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। यह फोन रेसिंग येलो कलर में भी मिलेगा जिसके साथ लेदर फिनिश मिलेगा। Realme GT Master Edition का 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 25,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 27,999  रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। फोन को वोयागर ग्रे, कॉस्मिक ब्लू और लूना व्हाइट में खरीदा जा सकेगा।

Realme GT की स्पेसिफिकेशन
Realme GT में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 7 जीबी तक वर्चुअल रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Realme GT का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी  के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Realme GT की बैटरी
Realme GT में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT में 4500mAh की बैटरी है जो कि 65W की सुपरडर्ड फास्च चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme GT Master Edition की स्पेसिफिकेशन
Realme GT Master Edition में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Realme GT Master Edition का कैमरा
फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी  के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Realme GT Master Edition की बैटरी
Realme GT Master Edition में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इस फोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो कि 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 174 ग्राम है।