दिल्ली सर्राफा/ सोना 176 रुपये गिरकर 45 हजारी हुआ, चांदी में भी भारी गिरावट

0
451

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। सोने के भाव में 176 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का भाव 45,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 45,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी की कीमत में भी 898 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 61,765 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में यानी सोमवार को चांदी की कीमत 62,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत: कॉमेक्स पर सोने का भाव तेजी के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हालांकि, चांदी की कीमत 23.56 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सपाट रही।एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि हाल के निचले स्तर से सोने के भाव में तेजी देखने को मिली लेकिन इसके बावजूद यह पांच माह के निचले स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।

सोना वायदा: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 90 रुपये यानी 0.20 फीसद चढ़कर 45,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह दिसंबर अनुबंध वाले सोने का रेट 130 रुपये यानी 0.28 फीसद की तेजी के साथ 46,178 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी वायदा: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 79 रुपये यानी 0.13 फीसद की तेजी के साथ 62,716 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 62,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 98 रुपये की बढ़त के साथ 63,554 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।