कोटा। टैक्स बार एसोसिएशन कोटा ने शहर के कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 के चलते मार्च 2020 से कोटा के कोचिंग संस्थान बंद पड़े हुए हैं, जिससे कोटा की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। कोचिंग संस्थान से जुड़े हुए हॉस्टल, होटल, रेस्टोरेंट, ऑटो रिक्शा, छोटे दुकानदार, रेहड़ी लगाने वाले और अन्य कई लोग जिनका कोचिंग विद्यार्थियों से रोजगार चलता था, उनका असमय रोजगार बंद हो गया है।
पिछले लगभग दो-तीन हफ्तों से कोटा में कोविड-19 का कोई नया मरीज नहीं आया है। पड़ोसी राज्यों में स्कूल कोचिंग संस्थान खुल चुके हैं। अतः कोटा सहित प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलना आवश्यक है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शहर के नागरिकों की जन भावनाओं को देखते हुए “शिक्षा की काशी” कोटा में कोचिंग संस्थानों को अति शीघ्र शुरू करने की अनुमति प्रदान की जाये।