आवक बढ़ने से रामगंजमंडी में धनिया 100 रुपये मंदा बिका

0
323

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 4500 बोरी की रही। ऊंचे भाव पर मांग घटने से धनिया 75 से 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। कारोबारी सूत्रों के अनुसार आज बाजार अच्छी व बढ़ी हुई आवक के साथ खुले। भावों में शुरुआत से ही 100 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी दिखाई दी, जो बाद में भी बनी रही। आवक बढ़ने से लेवाल थोड़े पीछे हटते से दिखाई दिए, जिससे बाजार में हल्की मंदी के साथ 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोरी देखने को मिली।

ज्ञात हो कि पिछले दस-बारह दिनों से अच्छी बारिश हो रही थी। बावजूद इसके मंडी में आवक दो से ढाई हजार बोरी की बनी हुई थी। पिछले चार से पांच दिनों का धनिये में उतार-चढ़ाव अगर छोड़ दिया जाए तो भी धनिये में निचले भावो से 500 से 600 रुपये तक बढ़ गए थे।

अत्यधिक बारिश के कारण किसान व व्यापारी थोड़ा रुका हुआ था, लेकिन अगर मौसम जैसी की संभावना है एक बार खुल जाता है तो आवक बढ़कर आएगी। जिससे बाजार में 100 से 200 रुपये का अप-डाउन बन सकता है। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे

धनिया बादामी 6000 से 6350 रुपये, धनिया ईगल 6450 से 6950 रुपये, धनिया स्कूटर 7150 से 7500 रुपये, धनिया रंगदार 7700 से 8400 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8600 से 9600 रुपये, धनिया पुराना 6050 से 6750 रुपये प्रति क्विंटल।