अन्नू कपूर ने बूंदी की कढ़ी कचोरी और पोहे का जायका लिया

0
839

बूंदी। फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर अचानक सुबह बूंदी की सड़कों पर कढ़ी कचोरी का स्वाद लेते नजर आए। वे नागर-सागर कुंड के पास पोहे-कचोरी के ठेले पर पहुंचे और अपने साथ आई टीम के साथ कढ़ी कचोरी और पोहे का नाश्ता किया। चाट कॉर्नर संचालक ललित इंदौरी ने बताया कि वे बिल्कुल आम आदमी की तरह चाट कचोरी खाते-खाते बातें करते रहे।

पहले तो उन्हें भी पता नहीं चला कि इतना बड़ा अभिनेता मेरे ठेले पर नाश्ता करने आया है और मुझसे साधारण आदमी की तरह बातें कर रहा है। अन्नू कपूर ने कहा कि बूंदी बहुत खूबसूरत जगह है। अजमेर, उदयपुर से भी सुंदर है। पहाड़ों से घिरा हुआ शहर है। वे मुंबई जाकर अपने फिल्मी मित्रों को बूंदी की खूबसूरती के बारे में बताएंगे, साथ ही उन्हें यहां की कचोरी भी पसंद आई। जाते-जाते उन्होंने फिर से लौटने और यहां की कचोरी खाने का वादा किया।