64GB स्टोरेज वेरियंट एवं 6GB रैम के साथ Realme Narzo 30 भारत में लॉन्च

0
298

नई दिल्ली। रियलमी ने इसी साल जून में Realme Narzo 30 को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस फोन को 5जी और 4जी दोनों मॉडल में पेश किया गया था। अब कंपनी ने Realme Narzo 30 को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी पेश कर दिया है। पहले Realme Narzo 30 भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध था।

नए वेरियंट की कीमत:Realme Narzo 30 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 13,499 रुपये में 5 अगस्त से फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में खरीदा जा सकेगा। वहीं Realme Narzo 30 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है। Realme Narzo 30 को रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। 

स्पेसिफिकेशन:Realme Narzo 30 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और ब्राइटनेस 580 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 6 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा:जहां तक फोन के कैमरे का सवाल है तो Realme Narzo 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस है। कैमरे के साथ सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा 48 मेगापिक्सल मोड, पैनोरमा, पोट्रेट और एचडीआर जैसे मोड दिए गए हैं।

बैटरी:कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 32 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। बैटरी के साथ 30W डर्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 65 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। फोन का वजन 192 ग्राम है।