सेंसेक्स पहली बार 54,400 पार, निफ्टी भी नए शिखर पर

0
421

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़कर पहली बार 54,000 के स्तर को पार कर गया। इस दौरान 54,256.13 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 587.13 अंक या 1.09% प्रतिशत बढ़कर 54410.49 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 116.10 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 16,246.85 के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ टाटा स्टील (Tata Steel) शीर्ष पर था। इसके अलावा एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s), इन्फोसिस (Infosys), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एसबीआई (SBI), एचयूएल (HUL) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र का हाल
पिछले सत्र में सेंसेक्स 872.73 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 53,823.36 पर, और निफ्टी 245.60 अंक या 1.55 प्रतिशत बढ़कर 16,130.75 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,116.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 72.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।