44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ Oppo Reno6 4G स्मार्टफोन लॉन्च

0
426

नई दिल्ली। ओप्पो ने सोमवार को इंडोनेशिया में Oppo Reno6 का 4G वर्जन लॉन्च कर दिया। इससे पहले कंपनी इस हैंडसेट का 5G वर्जन भी लॉन्च कर चुकी है। ओप्पो रेनो6 4G में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 50 वाट फ्लैश चार्जिंग सपॉर्ट जैसी खासियतें हैं। नया फोन कर्व्ड किनारों के साथ आता है जबकि 5जी वेरियंट में बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। आइये जानते हैं ओप्पो के इस नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Oppo Reno6 4G: कीमत व उपलब्धता
ओप्पो रेनो6 4G को कंपनी ने 5,199,000 इंडोनेशियाई रूपिया (करीब 27,000 रुपये) में लॉन्च किया है। हैंडसेट स्टेलर ब्लैक व ऑरोरा कलर में मिलता है। फोन को ओप्पो की ऑफिशल वेबसाइट और शॉपी व Lazada जैसी पॉप्युलर शॉपिंग साइट से खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno6 4G: स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 6.43 इंच पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में एमोलेड पैनल है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो रेनो6 4G में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी हैं। खास बात है कि सेल्फी के शौकीनों को फोन में मिलेगा 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।

ओप्पो के इस फोन को पावर देने के लिए 50 वाट फ्लैश चार्जिंग के साथ 4310mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 11.1 के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर भी हैं। ओप्पो रेनो6 4G NFC सपॉर्ट करता है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।