नई दिल्ली। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 30 सितंबर को जारी की गई अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने एक महीने में 50 लाख से ज्यादा कस्टमर खोए हैं। एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) का कस्टमर बेस कम होने के दौर जारी है। ऐसे में यह दिलचस्प है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नए कस्टमर जोड़ने में कामयाब रहा। इसके अलावा रिलायंस जियो ने भी 6.983 मिलियन सब्सक्राइबर्स जोड़े।
एयरटेल ने इस महीने 2.384 मिलियन ग्राहक खोए जबकि 2.576 मिलियन ग्राहकों ने वोडाफोन का साथ छोड़ दिया। अब एयरटेल का सब्सक्राइबर बेस घटकर 325.567 मिलियन रह गया है जो अगस्त में 327.952 मिलियन था। वहीं वोडाफोन का सब्सक्राइबर बेस घटकर 375.063 मिलियन से घटकर 372.952 मिलियन हो गया। वोडाफोन ने सितंबर में एयरटेल से भी ज्यादा कस्टमर खोए। सितंबर में वोडाफोन का साथ 2.576 मिलियन कस्टमर्स ने छोड़ दिया।
जियो का कस्टमर बेस बढ़ा
जियो का सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 355.223 मिलियन हो गया जो अगस्त में 348.240 मिलियन था। अगस्त में जियो के सब्सक्राइबर बेस में जबरदस्त उछाल आया था। कंपनी ने अगस्त महीने में 8.445 मिलियन सब्सक्राइबर जोड़े थे। BSNL के सब्सक्राइबर बेस में मामूली बढ़त दर्ज की गई। BSNL का सब्सक्राइबर बेस 116.234 मिलियन से बढ़कर 116.972 मिलियन हो गया।
वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा
वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 31.73 पर्सेंट है। दूसरे नंबर रिलायंस जियो है जिसका मार्केट शेयर 30.26 पर्सेंट है। तीसरे नंबर पर 27.74 पर्सेंट के साथ तीसरे नंबर पर है। जहां एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मार्केट शेयर में गिरावट आ रही है।
BSNL के कस्टमर बेस में धीरे धीरे बढ़ोतरी हो रही है। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ रेट बढ़ाने की घोषणा के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपने टैरिफ प्लान्स महंगे करने की घोषणा कर दी है। कंपनी दिसंबर 2019 से अपने टैरिफ प्लान्स के रेट बढ़ाएगी।
कंपनी अपने मौजूदा टैरिफ प्लान्स का परीक्षण कर रही है और 1 दिसंबर 2019 से टैरिफ प्लान्स की कीमत में इजाफा किया जाएगा। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि कंपनी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में कितना इजाफा करेगी लेकिन 1 दिसंबर 2019 से ग्राहकों को महंगे टैरिफ प्लान लेने होंगे।