आर्थिक मंदी से घबराया बाजार, 769 अंक लुढ़क कर सेंसेक्स 36,562 पर बंद

0
1148

मुंबई। आर्थिक मंदी की आहट से शेयर बाजार में घबराहट का माहौल है। निवेशकों की बिकवाली से बीएसई स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में 769 अंक लुढ़ककर 36,562 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225 अंक लुढ़ककर 10,797 के जादुई आंकड़े से नीचे आ गया। शेयर मार्केट की बड़ी गिरावट की वजह घरेलू और ग्लोबल स्तर पर कमजोर संकेत बने।

30 शेयरों वाला इंडेक्स 403.87 अंकों की गिरावट के साथ 36,928 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 124 अंकों की गिरावट के साथ 10,898.40 पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार के शुरुआती सेशन में बीएसई 263.86 की बढ़त के साथ 37,332.79 बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 74.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,023 पर बंद हुए थे। वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली रही।

टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो इसमें टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक टॉप गेनर रहे। इसके अलावा सारे शेयर लूजर रहे। इसमें इंफोसिस, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, मारुति, आईटीसी, पावरग्रिड, एशियन पेंट, सनफॉर्मा, महिंद्रा एडं महिंद्रा, ओएनजीसी, एनटीपीसी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएससी, टाटा स्टील शामिल हैं। वहीं निफ्टी में दो शेयर टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक टॉप गेनर रहे। वहीं बाकी सारे शेयर लूजर रहे। इसमें टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और आईओसी टॉप पर हैं।