सोना 150 रुपए महंगा, चांदी की कीमत 350 रुपए उछली

0
624

नई दिल्ली/ कोटा। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर 35,870 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी भी 350 रुपए उछलकर 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को वहां कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.62 प्रतिशत बढ़कर 1425.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा 1,420.10 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। चांदी हाजिर 0.83 प्रतिशत बढ़कर 16.53 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए चढ़कर 35,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही बढ़कर 35,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चमककर 27,500 रुपए बोली गई।

चांदी हाजिर 350 रुपए उछलकर 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 511 रुपए बढ़कर 41,546 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक एक हजार रुपए चढ़कर क्रमश: 85 हजार और 85 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया।

कोटा सर्राफा
चांदी 40200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना 34400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 40120 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34570 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 40320 रुपये प्रति तोला।