Stock Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 77800 के पार, निफ्टी 23570 पर

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को स्टॉक मार्केट की शुरुआत अच्छी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 23,551.90 अंक पर खुला था। निफ्टी ओपन होने के बाद 43.30 अंक या फिर 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,569.80 पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स की बात करें तो यह 77,682.59 पर खुलने के बाद 221.40 अंक या फिर 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,841.61 पर ट्रेड कर रहा था। आज सुबह टीसीएस के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखन को मिली है। बता दें, प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली थी।

टीसीएस का शेयर 4% से ज्यादा चढ़ा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर शुरूआती कारोबार में 4% से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी की शेयरों में यह तेजी मांग में सुधार के शुरुआती संकेतों के चलते आई है। टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन ने गुरुवार को नतीजे जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंपनी आने वाले वर्षों में डिस्क्रिशनरी प्रोग्राम्स में अधिक विश्वास देख रही है।

कृतिवासन के इस बयान ने नार्थ अमेरिकी में रेवेन्यू के लगातार पांचवीं तिमाही में कमजोर प्रदर्शन को ऑफसेट कर दिया। TCS के Q3 नतीजों के बाद अब निवेशकों को अन्य कंपनियों के Q3 नतीजों का इंतजार है, जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। इन नतीजों से बाजार में अहम संकेत मिलने की उम्मीद है।
टीसीएस के Q3FY25 नतीजे
टीसीएस (TCS) को तीसरी तिमाही में कठिन मैक्रोइकोनॉमिक माहौल का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजारों में क्लाइंट्स की ओर से कम डिस्क्रेशनरी खर्च और छुट्टियों (फरलो) के कारण मौसमी कमजोरी रही। इसके बावजूद, टीसीएस (TCS) ने 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 11,058 करोड़ रुपये से 11.9% अधिक है।