नई दिल्ली। Gold Silver Price Today:मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी जानकारी दी। मंगलवार को सोना 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी दिखी।
गुरुवार को यह 300 रुपये बढ़कर 90,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को क्रिसमस के मौके पर कमोडिटी बाजार बंद रहा।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 78,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन इसका भाव 78,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को दिया, जिससे सर्राफा कीमतों को मदद मिली।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 442 रुपये या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,712 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। “क्रिसमस के बाद बाजारों में कारोबार फिर से शुरू होने के कारण डॉलर के थोड़े कमजोर होने से गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा, “हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के बाद निवेशकों के सतर्क बने रहने से लाभ सीमित रहा, जिससे ब्याज दरों में कटौती के कम आक्रामक दृष्टिकोण का संकेत मिला।”
एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 343 रुपये या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 89,669 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 9.10 डॉलर प्रति औंस या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 2,644.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ते तनाव के बाद व्यापारियों द्वारा सुरक्षित निवेश में रुचि दिखाए जाने से गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। गांधी ने कहा, “बाजार सहभागियों को अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों – साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों का इंतजार रहेगा, जो गुरुवार को जारी होंगे, जिससे सर्राफा कीमतों की दिशा के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।” एशियाई कारोबार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 30.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।