अजमेर। RBSE 10th and 12th Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी महीने में किया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर मिलेगी।
राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में ही होंगी, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है। RBSE जल्द ही पूरी परीक्षा तिथि घोषित करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी अजमेर स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई है।
अधिकारी का कहना है, ‘हमने अब तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट को अंतिम रूप नहीं दिया है। परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी, लेकिन सटीक डेटशीट पर अभी भी काम किया जा रहा है। हम इसे अपनी वेबसाइट पर जारी कर देंगे जैसे ही सभी विवरण तय हो जाएंगे।’
अधिकारी के मुताबिक, परीक्षा की तिथियां दिसंबर के अंत या जनवरी में घोषित की जाएंगी। एक वरिष्ठ RBSE अधिकारी ने कहा, ‘हमने अब तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेट्स निर्धारित नहीं की हैं। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत फरवरी में होगी, लेकिन अभी डेट्स को लेकर विचार चल रहा है। सभी जानकारी तय होते ही हम इसे अपनी वेबसाइट पर जारी कर देंगे।’
बता दें कि राजस्थान बोर्ड की किताबें एनसीईआरटी के सिलेबस पर आधारित हैं और इन्हीं किताबों के आधार पर एग्जाम का आयोजन होता है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने ‘प्रोजेक्ट प्रगति’ के तहत फरवरी में 200 से ज़्यादा लड़कियों को 10वीं की परीक्षा पास कराई। इस उपलब्धि को ‘एजुकेट गर्ल्स’ के साथ मिलकर आयोजित एक कार्यक्रम में मनाया गया।